जयपुर । गुर्जर की थड़ी स्थित रामदेव बस्ती में जरुरत मंद बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा देने वाले सामाजिक संस्था परमार्थम बाल संस्कार केंद्र में बच्चों के साथ कई परिवारों ने रविवार को क्रिसमिस डे मनाया । परमार्थम के संचालक जगदीश ए पंचारिया ने बताया कि देवीनगर के समाज सेवी एवं असिस्टेंट मेनेजर लोटस डेयरी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड संजीव माथुर, पूजा माथुर, शिवा माथुर, महेश नायक, बाबू सिंह ,कुमारी सुनीता सहित कई लोगों ने बच्चों के साथ केक काटकर सभी बच्चों को केक खिलाया। बच्चों ने कई गीत कविताओं के साथ डांस करके एन्जॉय किया किया । परमार्थम बाल संस्कार केंद्र द्वारा जरुरत मंद बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा दी जाती है जिसमें कुछ लोग मिलकर सभी तरह की व्यवस्थाएं करके बच्चों को शिक्षा संस्कार देकर समाज सेवा का प्रयास कर रहें है ।
जयपुर । गुर्जर की थड़ी स्थित रामदेव बस्ती में जरुरत मंद बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा देने वाले सामाजिक संस्था परमार्थम बाल संस्कार केंद्र में बच्चों के साथ कई परिवारों ने रविवार को क्रिसमिस डे मनाया । परमार्थम के संचालक जगदीश ए पंचारिया ने बताया कि देवीनगर के समाज सेवी एवं असिस्टेंट मेनेजर लोटस डेयरी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड संजीव माथुर, पूजा माथुर, शिवा माथुर, महेश नायक, बाबू सिंह ,कुमारी सुनीता सहित कई लोगों ने बच्चों के साथ केक काटकर सभी बच्चों को केक खिलाया। बच्चों ने कई गीत कविताओं के साथ डांस करके एन्जॉय किया किया । परमार्थम बाल संस्कार केंद्र द्वारा जरुरत मंद बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा दी जाती है जिसमें कुछ लोग मिलकर सभी तरह की व्यवस्थाएं करके बच्चों को शिक्षा संस्कार देकर समाज सेवा का प्रयास कर रहें है ।
Comments
Post a Comment