-नववर्ष की पूर्व संध्या पर किया पूजन
जयपुर। एक ओर जहां प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित देशभर में नए साल को पाश्चात्य ढंग से मनाने की जोरशोर से तैयारियां चल रही है वहीं कुछ विदेशी श्रद्धालु सात समन्दर पार कर लाखों रुपए[खर्च कर छोटीकाशी के मंदिरों में केवल इसलिए पहुंच रहे हैं कि यहां पूजा-पाठ कर मन को शांत रख सकें। खास बात है कि नए साल मनाने के लिए आए विदेशी लोग इन दिनों जयपुर के विभिन्न मंदिरों में पूजा कर नववर्ष को नए अंदाज में मनाने में जुटे हैं वहीं भारतीय श्रद्धालु बेसुरे डीजे के कानफोडू संगीत और बेहुदा डांस में नए साल मनाने के बहाने ढूंढ़ रहे हैं। शनिवार को बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर में आधा दर्जन श्रद्धालुओं ने यहां पूजा की और नए साल मंगलमय होने की कामना की। महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती ने उनसे पूजन करवाया। भारती ने बताया कि अमरीका के न्यूयार्क से आए एक परिवार ने आधे घंटे तक भक्ति भाव से पूजा की। उन्होंने मंदिर के इतिहास की जानकारी ली। जब उन्होंने मंदिर का गु बद देखा तो आश्चर्य जताया। उनके साथ आए दुभाषिए सुभाष शर्मा ने बताया कि भारतीय कंपनियों ने इस बार जयपुर घूमने आए विदेशी लोगों को ऑफर दिया है कि उन्हेें जयपुर के प्रसिद्ध मंदिरों मेंं पूजा करने का अवसर दिया जाएगा।
पसंद है भारतीय ज्योतिष-वास्तु:
अमरीका के कई शहरों में पूजा करवा चुके पं. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि विदेश लोग भारतीय ज्योतिष, अध्यात्म और वास्तुकला में गहरी रुचि रखते हैं। वे भारत आकर तीर्थ स्थलों पर पूजा करने को तैयार है। मॉरीशसह्म्सरकार के विजिट हैड डॉ. महेन्द्र आचार्य बताते हैं कि मॉरीशस के लोग तो जयपुर में कई बार आकर पूजा करवा चुके हैं।
Comments
Post a Comment