श्याम महायज्ञ में जयकारों से गूंजा आयोजन स्थल


जयपुर।  सोडाला श्याम मित्र मंडल सेवा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय 17वां श्री श्याम जीणमाता वंदना महोत्सव का रविवार को श्रीश्याम महायज्ञ के साथ समापन हुआ। श्याम महायज्ञ में महामंत्रों पर श्याम भक्त आहुंतिया दी। इस अवसर पर शाम को विधिवत सभी कुंडों पर
भक्तों ने सामूहिक रूप से बारी बारी से महामंत्रों पर आहुतियां दी। आयोजन में बड़ी संख्या में संत-महंत और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। श्याम बाबा एवं जीण भवानी का विशाल दरबार सजाकर 56 भोग की झांकी सजाई गई। मुख्य संरक्षक रमेश कूलवाल ने बताया कि इससे पूर्व  यातनाम गायककारों ने बाबा श्याम के भजनों की एक से बढक़र एक प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। दो दिवसीय आयोजन का देर रात बाबा श्याम की आरती पूजा  और प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समपन हुआ।

Comments