ठाकुर जी ने जीमा पौष खीचड़ा


जयपुर। बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर में गुरुवार को पौष खीचड़ा महोत्सव मनाया गया। मंदिर प्रवक्ता पं तरुण भारती ने बताया कि महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती के सान्निध्य में सुबह वेदोक्त मंत्रों के साथ ठाकुरजी को पंचामृत से अभिषेक नवीन पोशाक धारण करवाई गई।
ऋतु पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार कर सुबह 11 बजे महाआरती कर विभिन्न प्रकार के अनाज और मेवा मिश्रित विशेष प्रकार के खीचड़े का भोग लगाया गया। उल्लेखनीय है कि पौष माह के पहले पखवाड़े में छोटीकाशी के मंदिरों में विभिन्न प्रकार के अनाजों से तैयार खीचड़े का भोग लगाने की परम्परा है। दूसरे पखवाड़े में ही दाल के बड़े और हलवे का भोग लगाया जाता था। लेकिन अब पौष के पूरे महीने में ही बड़ों का भोग लगाया जाता है।
पौषबड़ा महोत्सव आठ जनवरी को: बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायण बाईजी मंदिर में 8 जनवरी को पौष बड़ा महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुरजी को चांदी की पोशाक धारण करवाई जाएगी। चारदीवारी के सबसे बड़े इस आयोजन में आठ जनवरी को शाम छह बजे महाआरती के साथ श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी परोसी जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों के संत.महंत सहित विभिन्न क्षेत्रों की लब्ध प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहेंगी।

Comments