कलश यात्रा में झलकी श्रद्धा, गूंजे आस्था के जयकारे


 जयपुर। गिर्राज संघ परिवार विश्वकर्मा के 18 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर सीकर रोड स्थित सन एंड मून परिसर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ रविवार को 121 मइिलाओं की कलश यात्रा से हुआ। इस दौरान आसपास का क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया।
कलष यात्रा विद्याधर नगर,सेक्टर-5 स्थित हनुमान जी व राधा दामोदर मंदिर से प्रांरभ हुई जो विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। यात्रा 121 महिलाएं सिर पर मांगलिक कलश व पुरूष सिर पर पोथी लेकर चल रहे थे। इस दौरान बैंडवादको ने मेरे बुलाए आते नहीं...गोपाला ,हरि का प्यारा नाम है...राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी ...जैसे भजानो की मधुर स्वर लहरियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।    इस अवसर पर भागवत पीठ से मृदुल कृष्ण महाराज ने कहा कि श्रीमदभागवत के प्रारंभ से विश्रामपर्यन्त तक यदि चर्चा की जाए तो प्रत्येक शब्द में, प्रत्येक श्लोक में भक्ति ज्ञान और वैराग्य की ही चर्चा की गई है। भागवत भक्ति रस का सागर है, जिसका हर वाक्य हमारे जीवन के लिए अनुकरणीय है जो हमें नई दिशा प्रदान करता है। जो भगवत का सच्चे मन से श्रमण करता है, उसे अवश्य ही मुक्ति मिलेगी। अध्यक्ष राम रतन अग्रवाल ने बताया कि  गौ सेवा को समर्पित इस कार्यक्रम का समय रोजाना दोपहर 2 बजे से साम 6 बजे तक रहेगा।

Comments