श्रीश्री रविशंकर 15 को कोटा में

जयपुर। कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को तनाव से मुक्ति दिलाने के आर्ट ऑफ लिङ्क्षवग के अभियान के तहत श्रीश्री रविशंकर 15 जनवरी को छात्रों से संवाद करेंगे और ध्यान का अभ्यास कराएंगे। कोटा के कॉमर्स कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में श्री रविशंकर एक लाख छात्रों को संबोधित करने के साथ उनके प्रश्नों का उत्तर भी देंगे। आर्ट ऑफ लिङ्क्षवग के अध्यक्ष एस एन गुप्ता ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि  छात्रों को तनाव से मुक्ति दिलाने का अभियान पिछले वर्ष शुरु किया गया था जिसके तहत अब तक करीब 80 हजार विद्यार्थी ध्यान की अनुभूति कर चुके है। छह हजार से ज्यादा छात्र सुदर्शन क्रिया भी सीख चुके है।

छात्रों में आती है नई उमंग

कोटा में लगभग सभी कोङ्क्षचग संस्थानों में आर्ट ऑफ लिङ्क्षवग का अलग से कक्ष बनाया गया है, जहां स्वयं सेवक छात्रों को सुबह शाम तनाव मुक्ति का अभ्यास कराते है। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य सकारात्मक बातों को फैलाकर छात्रों के जीवन में उल्लास एवं उमंग पैदा करना है। छात्रों को यह भी सिखाया जाता है कि अपेक्षित परिणाम नहीं आने पर किस तरह मानसिक संतुलन बनाया जा सके।

15 जनवरी को करेंगे रूद्र पूजा

15 जनवरी को शाम सा$ढे पांच बजे श्रीश्री रविशंकर जयपुर में प्रताप नगर स्थित आर्ट ऑ$फ लिविंग आश्रम में अनुयायिओं व आर्ट ऑ$फ लिविंग के टीचर्स से मिलेंगे। इसके बाद सा$ढे छह बजे क्राउन प्ला$जा, फिक्की लेडी$ज आर्गेनाइजेशन में श्रीश्री का संबोधन होगा।  इसी क$डी में शाम सात से नौ बजे तक सोढानी फार्म  में आयोजित कार्यक्रम में आध्यात्मिक ज्ञान को सरल व सहज तरीके से आमजन तक पहुंचाने के लिए श्रीश्री रविशंकर उपस्थित लोगों को ध्यान का अभ्यास कराएंगे। इसके बाद प्रदेश के करीब पचास से अधिक गांवों के सरपंचों से भी मुलाकात करेंगे। 16 जनवरी को प्रताप नगर स्थित आश्रम में विश्व शान्ति के लिए रूद्र पूजा की जायेगी।


Comments