जयपुर। दिगम्बर जैन समाज बापूनगर संभाग की ओर से नववर्ष के पहले दिन रविवार को नववर्ष स्नेह मिलन समारोह नारायण सिंह सर्किल स्थित दिगम्बर जैन नसियां भट्टारकजी की नसियां में आयोजित किया गया। इस मौके पर 20यूनिट ब्लड जुटा,15वृद्धजनों व 40 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
मंत्री डॉ. राजेन्द्र कुमार जैन के अनुसार अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाटनी ने सुबह ध्वजारोहण किया। इसके बाद भक्तिभाव से जिनेन्द्र पूजा हुई। समारोह में अतिथि गुलाब देवी संघी व रतनप्रभा जैन रही। आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 20 यूनिट रक्त जुटा। इस मौके पर विभिन्न वर्गों की नीबू,जलेबी दौड व संगीतमय कुर्सी दौड सहित कई प्रतियोगिताएं हुई जिसमें काफी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया।
संयोजक सुरेन्द्र कुमार पाटनी व निर्मल कुमार संघी के अनुसार समारोह में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के अध्यक्ष राजेन्द के.गोधा का सम्मान किया गया। समारोह में श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के मंत्री उमरावमल संघी,अशोक पाटनी व मनीष बैद भी उपस्थित थे। समारोह में 15 वृद्धजनों,समाज की प्रतिभाओं वर्ष 2016 में सीबीएस की 10 वीं-12वीं में 90 प्रतिशत व राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 10 वीं-12वीं में 75 प्रतिशत अंक,व सीए,सीएस,आईसीडब्ल्यू,एमबीए पीएचडी आदि की परीक्षा पास की हो, साथ ही राज्य या भारत सरकार की ओर से उल्लेखनीय कार्य वाले सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय करने वाले ऐसी 40 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
मंत्री डॉ. राजेन्द्र कुमार जैन के अनुसार अध्यक्ष महेन्द्र कुमार पाटनी ने सुबह ध्वजारोहण किया। इसके बाद भक्तिभाव से जिनेन्द्र पूजा हुई। समारोह में अतिथि गुलाब देवी संघी व रतनप्रभा जैन रही। आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 20 यूनिट रक्त जुटा। इस मौके पर विभिन्न वर्गों की नीबू,जलेबी दौड व संगीतमय कुर्सी दौड सहित कई प्रतियोगिताएं हुई जिसमें काफी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लिया।
संयोजक सुरेन्द्र कुमार पाटनी व निर्मल कुमार संघी के अनुसार समारोह में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के अध्यक्ष राजेन्द के.गोधा का सम्मान किया गया। समारोह में श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद के मंत्री उमरावमल संघी,अशोक पाटनी व मनीष बैद भी उपस्थित थे। समारोह में 15 वृद्धजनों,समाज की प्रतिभाओं वर्ष 2016 में सीबीएस की 10 वीं-12वीं में 90 प्रतिशत व राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 10 वीं-12वीं में 75 प्रतिशत अंक,व सीए,सीएस,आईसीडब्ल्यू,एमबीए पीएचडी आदि की परीक्षा पास की हो, साथ ही राज्य या भारत सरकार की ओर से उल्लेखनीय कार्य वाले सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय करने वाले ऐसी 40 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
Comments
Post a Comment