जयपुर । मोतीडूंगरी गणेश जी नहर के गणेशजी मंदिर में बुधवार को विशाल पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मोती डूंगरी गणेशजी महाराज को नवीन पोशाक और स्वर्ण जडि़त मुकुट धारण कराया गया। गणेश जी को भोग लगाने के बाद भक्तों का दोना प्रसादी वितरित की।
नाहरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में बुधवार को पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देर रात तक श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। प्रसादी लेने के लिए आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालओं का तांता लगा रहा। महंत प्रदीप औदीच्य ने बताया कि इस अवसर पर भगवान का अभिषेक नूतन वस्त्र धारण कराए गए। इसके बाद प्रभू को पौष बड़े एवं हलवे का भोग लगाया गया। श्रृद्धालु गणेश जी महाराज के जयकारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। इस मौके पर भगवान गणेश का आकर्षक श्रृंगार श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके बाद संतगणोंं ने प्रसादी ग्रहण कीे। इस मौके पर स्थानीय भजन मंडली ने देर रात तक भक्ति रस बरसातें हुए श्रद्धालुओं को भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में डुबकी लगवाई।
इसी प्रकार ब्रह्मपुरी स्थित नहर के गणेशजी में महंत जयकुमार के सानिध्य में पौषबड़ा का भोग लगाया गया। भक्तों को दोना प्रसादी वितरित की जाएगी।
चांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेश मंदिर मे महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर के प्रवक्ता पंडित अमित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर स्थित प्राचीन गणेश जी की मूर्ति और रिद्धि सिद्धि सहित सभी देवों का मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक पूजा कर नूतन पोशाक धारण कराई गई। भगवान को भोग लगाकर भक्तों में प्रसादी वितरीत की गई।
मां वैष्णों को लगाया हलवे का भोग जयपुर। सुन्दर नगर विकास समिति की ओर से बुधवार को हीरापुरा में सुन्दर नगर ए में स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर में पौस बड़ों का आयेजन किया गया। इस अवसर पर माता की आकर्षक झांकी सजा कर मां को बड़े एवं हलवे का भोग लगाया गया। आयोजन में सैकड़ों लोगो ंने पगत प्रसादी पाई। समिति के अध्यक्ष प्रेसिडेंट लक्ष्मण सिंह ने बताया कार्यक्रम मेंं स्थानीय लोग शामिल हुए।
नाहरगढ़ की पहाड़ी पर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में बुधवार को पौषबडा प्रसादी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देर रात तक श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। प्रसादी लेने के लिए आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालओं का तांता लगा रहा। महंत प्रदीप औदीच्य ने बताया कि इस अवसर पर भगवान का अभिषेक नूतन वस्त्र धारण कराए गए। इसके बाद प्रभू को पौष बड़े एवं हलवे का भोग लगाया गया। श्रृद्धालु गणेश जी महाराज के जयकारे लगाकर वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। इस मौके पर भगवान गणेश का आकर्षक श्रृंगार श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके बाद संतगणोंं ने प्रसादी ग्रहण कीे। इस मौके पर स्थानीय भजन मंडली ने देर रात तक भक्ति रस बरसातें हुए श्रद्धालुओं को भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में डुबकी लगवाई।
इसी प्रकार ब्रह्मपुरी स्थित नहर के गणेशजी में महंत जयकुमार के सानिध्य में पौषबड़ा का भोग लगाया गया। भक्तों को दोना प्रसादी वितरित की जाएगी।
चांदपोल स्थित परकोटे वाले गणेश मंदिर मे महंत कैलाश शर्मा के सानिध्य में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिर के प्रवक्ता पंडित अमित शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर स्थित प्राचीन गणेश जी की मूर्ति और रिद्धि सिद्धि सहित सभी देवों का मंत्रोच्चारण के बीच अभिषेक पूजा कर नूतन पोशाक धारण कराई गई। भगवान को भोग लगाकर भक्तों में प्रसादी वितरीत की गई।
मां वैष्णों को लगाया हलवे का भोग जयपुर। सुन्दर नगर विकास समिति की ओर से बुधवार को हीरापुरा में सुन्दर नगर ए में स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर में पौस बड़ों का आयेजन किया गया। इस अवसर पर माता की आकर्षक झांकी सजा कर मां को बड़े एवं हलवे का भोग लगाया गया। आयोजन में सैकड़ों लोगो ंने पगत प्रसादी पाई। समिति के अध्यक्ष प्रेसिडेंट लक्ष्मण सिंह ने बताया कार्यक्रम मेंं स्थानीय लोग शामिल हुए।
Comments
Post a Comment