भीलवाड़ा। सैनी वल्र्ड इकोनोमिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष सैनी ने कहा कि सावित्री बाई की जयंती को शिक्षक दिवस और भारत रत्न दिलाने के लिए हमें हर लड़ाई लडऩे को तैयार हो जाना चाहिए।
सावित्री बाई फूले जयंति के मौके मंगलवार को शिव मंदिर में विचार गोष्ठी में बोल रहे थे। सैनी ने कहा कि सावित्री बाई ज्योति बा फूले की जयंति को शिक्षक दिवस के रूप में घोषित करने के लिए प्रदेश भर में साल भर तक ज्ञापन देकर राज्य और भारत सरकार से मांग करें। अगर फिर भी सरकार मांग नहीं मानती है तो फिर अलगे वर्ष से आंदोलन के लिए तैयार रहें। सैनी वल्र्ड कोई राजनैतिक संगठन नहीं है। यह समाज के उत्थान के लिए काम कर रहा है। समाज के विकास के लिए गुटबाजी त्याग कर सभी को एकजुट हो जाना चाहिए। ताकि हमारी मजबूती सामने आ सके। माली समाज को हर क्षेत्र में सहभागिता निभानी चाहिए चाहे वह सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक क्षेत्र हो। बिना सहभागिता के समाज आगे नहीं बढ़ सकता। सैनी ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि अगर समाज का कोई छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है तो सैनी वल्र्ड उसकी मदद को हर समय तैयार है। समारोह को विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, जिला प्रमुख शक्तिसिंह, न्यास अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, मिडिया प्रभारी हेमलता सैनी, ने भी संबोधित किया।
सावित्री बाई फूले जयंति के मौके मंगलवार को शिव मंदिर में विचार गोष्ठी में बोल रहे थे। सैनी ने कहा कि सावित्री बाई ज्योति बा फूले की जयंति को शिक्षक दिवस के रूप में घोषित करने के लिए प्रदेश भर में साल भर तक ज्ञापन देकर राज्य और भारत सरकार से मांग करें। अगर फिर भी सरकार मांग नहीं मानती है तो फिर अलगे वर्ष से आंदोलन के लिए तैयार रहें। सैनी वल्र्ड कोई राजनैतिक संगठन नहीं है। यह समाज के उत्थान के लिए काम कर रहा है। समाज के विकास के लिए गुटबाजी त्याग कर सभी को एकजुट हो जाना चाहिए। ताकि हमारी मजबूती सामने आ सके। माली समाज को हर क्षेत्र में सहभागिता निभानी चाहिए चाहे वह सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक क्षेत्र हो। बिना सहभागिता के समाज आगे नहीं बढ़ सकता। सैनी ने शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि अगर समाज का कोई छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है तो सैनी वल्र्ड उसकी मदद को हर समय तैयार है। समारोह को विधायक विठ्ठलशंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, जिला प्रमुख शक्तिसिंह, न्यास अध्यक्ष गोपाल खंडेलवाल, मिडिया प्रभारी हेमलता सैनी, ने भी संबोधित किया।
Comments
Post a Comment