कौशल विकास प्रशिक्षण से महिलाएं बनेगी स्वालंबी

 
जयपुर। महिला अधिकारिता विभाग के स्वयं सहायता समूह  एवं स्वावलम्बन योजना के तहत पात्र महिलाओं का राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से बुधवार को गोनेर में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उप सरपंच अरूण जैन एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य पुष्पा शर्मा ने किया। महिला अधिकारिता विभाग की अधिकारी उच्छवल शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 60 महिलाएं भाग लेंगी। इससे उनका कौशल विकास कर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जाएगा। संस्था के परियेाजना संयोजक ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पारियों में 4 घंटे प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा।  

Comments