जयपुर। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से तीन दिवसीय दिव्य समाज का निर्माण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा ‘दिव्य समाज निर्माण कोर्स’ का आयोजन रघु विहार, शिप्रा पथ, मानसरोवर स्थित सेंटर पर किया गया। वरिष्ठ आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक महेश, अभिषेक व सौरभ के सानिध्य में शिविर आयोजित किया गया। प्रवक्ता डॉ आभा पाराशर ने बताया कि श्री श्री रविशंकर द्वारा व्यक्तिगत विकास व समाज के विकास के लिए बनाया गया है। इसमे पद्मसाधना, विशेष ध्यान,प्राणायाम,सामूहिक क्रियाएं और गहन आध्यात्मिक ज्ञान अभ्यास होता है। इससे व्यक्तिगत बाधाओं व बंधनों से व्यक्ति मुक्त हो जाता है व अपने भीतर ही दिव्यता अनुभव करने लगता है और स्वयं ही दिव्य समाज के निर्माण में लग जाता है। जीवन से ना शब्द गायब हो जाता है कोई बाधा, बंधन,झिझक परेशानी नहीं आती। पूरी तरह से आनंदित व मुक्त होकर एक दिव्य समाज के निर्माण में सहायक होता है जहां हर व्यक्ति अपने आप में दिव्यता का दर्शन पाकर उस दिव्य शक्ति को अपने पास महसूस करता है। कोर्स को लेकर प्रतिभागी उत्साहित दिखे तथा सबने अपने अनुभव साझा करते हुए इस आयोजन की सराहना की। इस शिविर का आयोजन मानसरोवर में रूचि शर्मा एवं गजेन्दृ गौतम ने किया ।
Comments
Post a Comment