.नदिया में हुआ आनंद प्रगटे गौर हरि..






-पुरानी बस्ती के गोपीनाथ मंदिर में बधाईगान-नाम संकीर्तन
जयपुर।  श्री माध्व गौड़ेश्वर मंडल की ओर से  छोटीकाशी में मनाए जा रहे चैतन्य महाप्रभु (गौरांग महाप्रभु) के 534वें जयंती महोत्सव के अन्तर्गत  पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथजी मंदिर में बधाईगान और नाम संकीर्तन हुआ। गोविंददेवजी मंदिर के मंहत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में गौरांग महाप्रभु और नित्यानंद प्रभु का दरबार सजाकर महाआरती की गई। इसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हुआ। बजरंग लाल शर्मा, दीपक भुखमारिया, हेमंत कुमावत, मधु शर्मा सहित अनेक वैष्णवजनों ने बधाई गौर सुंदर की नदिया में छाई है..., नदिया में हुआ आनंद प्रगटे गौर हरि...जैसी बधाइयां गाई गईं। बधाइगान पर श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से नृत्य किया और उछाल की। इसके बाद हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का नाम संकीर्तन किया गया।
 मंडल के अध्यक्ष लल्लू लाल खुटेटा ने बताया कि बुधवार को सूरजपोल स्टेट सीताराम मंदिर में बधाईगान और नाम संकीर्तन होाग। इसी प्रकार 19 को त्रिपोलिया बाजार आतिश गेट के सामने स्थित विनोदी लाल मंदिर, 20  को  पुरानी बस्ती के गोपीनाथजी का मंदिर चौराहा स्थित जुगल जोड़ी मंदिर, 21 को सिद्धार्थनगर, 22 मार्च को रोपाड़ा के मंदिर श्री गोविंददेवजी विशाल आयोजन होगा। श्रद्धालु सुबह 9 बजे गोविंददेव जी मंदिर से रोपाड़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
शोभायात्रा 29 मार्च को:
जयंती महोत्सव के अन्तर्गत 29 मार्च को अपराह्न चार बजे गोविंददेवजी मंदिर से  शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी आरती कर शोभायात्रा को रवाना करेंगे। गाजेबाजे और लवाजमे के साथ शोभायात्रा नगर संकीर्तन के रूप में गोविंददेवजी मंदिर से रवाना होकर चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर मंदिर पहुंचेगी। मंडल के श्रद्धालु संकीर्तन करते हुए चलेंगे।

Comments