कोरोना स्वाहा: घर-घर यज्ञ कराने में जुटा गायत्री परिवार


-संक्रमणजन्य रोगों में कारगर हवन सामग्री से दी जा रही हैं आहुतियां
जयपुर। चिकित्सक-पुलिस और प्रशासन   जिस मुस्तैदी के साथ कोरोना वायरस को हराने में जुटे हुए हैं उसी हिम्मत के साथ गायत्री परिवार के लोग भी संकट की इस घड़ी में लोगों के बीच जाकर काम कर रहे हैं। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने एक सप्ताह पूर्व वीडियो संदेश जारी कर हर कार्यकर्ता को लोगों के घर-घर जाकर गायत्री हवन कराने को कहा है। इसके अंतर्गत 24 आहुतियां अर्पित करने का आह्वान किया गया। साथ ही यज्ञ चिकित्सा करना भी सीखने के लिए कहा है। उसी की पालना में जयपुर में प्रतिदिन सौ से अधिक स्थानों पर गायत्री हवन किया जा रहा है। शुक्रवार को ब्रह्मपुरी, मानसरोवर, सांगानेर, प्रतापनगर, विद्याधरनगर, गांधीनगर, वैशालीनगर की विभिन्न कॉलोनियों में यज्ञ किया गया। हवन में संक्रमणजन्य बीमारियों में कारगर औषधियों से हवन सामग्री तैयार की गई।
यह हवन सामग्री शांतिकुंज हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय के आयुर्वेद एवं समग्र स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों के निर्देशन में तैयार की गई है। हवन सामग्री ब्रह्मपुरी स्थित गायत्री शक्तिपीठ, जनता कॉलोनी और मानसरोवर के चेतना केन्द्र पर उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि गायत्री परिवार ने कोरोना वायरस के कारण सभी प्रज्ञा आयोजन, युग निर्माण जन सम्मेलन, सेमिनार, संगोष्ठी पर रोक लगा दी है। अखिल विश्व गायत्री परिवार की प्रमुख शैलबाला पंड्या ने संदेश जारी कर कहा है कि मनुष्य जाति पर छाया हुआ कोई भी संकट अधिक दिनों तक नहीं रहता, मानव उसका समाधान निकाल ही लेता है। हमें विश्वास है मां भगवती गायत्री की कृपा से मनुष्य जाति पर छाया संकट शीघ्र दूर होगा।

Comments