मिट्टी के बने घोसले लगाएं


चिड़िया के घोसले लगाते हुए लोग 
सीकर। लॉकडाउन के चलते लोगों ने मिलकर वार्ड 8,9,10 में पक्षियों के लिए मिटटी के घोसले पेड़ो पर लगाए। रामनारायण छिपा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में लोक डाउन पक्षियों के लिए विभिन्न पेड़ो या उंचाई वाले स्थानों पर मिटटी के घोसलों को लगाया गया। राकेश डोलिया ने बताया कि इनके लिए स्थानीय लोग ही चुग्गे एवं पानी कि व्यवस्था करेंगे। प्रियंक जैन ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर 30 मिट्टी के बने घोसले लगाएं जिसमें चिड़िया रह पाएगी, साथ अन्य जानवरों से खतरा कम हो जाएगा।

Comments