बुध-पुष्य नक्षत्र में नवीन प्रतिष्ठानों का शुभारंभ


जयपुर। बुध-पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में राजधानी में बुधवार को कई नवीन प्रतिष्ठानों का शुभारंभ हुआ। लोगों ने वाहनों की खरीददारी भी की। विद्याधरनगर स्टेडियम के सामने स्थित अग्रोहा हैरिटेज में बुधवार को रैमंड शुभम टैक्सटाइल शोरूम का शुभारंभ हुआ।

गलता पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य, महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती, हाथोज स्थित दखिणमुखी बालाजी मंदिर के महंत बालमुकुंदाचार्य, विधायक नरपत सिंह राजवी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, प्रदेश कांग्रेस सचिव पं.सुरेश मिश्रा, कांग्र्रेस नेता सीताराम अग्रवाल, निवर्तमान पार्षद दिनेश कांवट, दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता तरूण भारती सहित अन्य ने पूजा-अर्चना और फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन किया। शोरूम के प्रोपराइटर दिनेश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। दिनेश शर्मा ने बताया कि यहां रैमंड कंपनी के शूटिंग-शर्टिंग उपलब्ध रहेगी। ग्राहक यहां से किफायती दर पर कपड़े खरीदकर यहीं
सिलवाई करवा सकते हैं।



शर्ट की मेचिंग का मास्क फ्री:
कोरोना संक्रमण के दौर में जीवन का हिस्सा बन चुका मास्क भी अब फैशन बन गया है। लोग शर्ट सिलवाते समय उसी कपड़े से मास्क भी सिलवा रहे हैं। कुछ कंपनियां रेडिमेड शर्ट के साथ उसी रंग का मास्क भी दे रही है। वहीं शादियों  में साफे के रंग का मास्क भी बहुत प्रचलित हो रहा है।

Comments