जन्म दिवस एक दिन मरण दिवस में बदलता है

तरुण सागर  महाराज का 53 वॉ अवतरण दिवस शमशान घाट पर मनाया


सीकर। माेचीवाड़ा स्थित मोक्ष धाम में राष्ट्रसंत क्रांतिकारी समाधिस्थ जैन आचार्य तरुण सागर महाराज का 53 वॉ अवतरण दिवस शमशान घाट में मनाया। इस अवसर पर आरती एवं णमोकार मंत्र का पाठ किया गया। इस दौरान तरुण क्रांति मंच के अध्यक्ष विनोद जयपुरिया,  मंत्री विनोद सेठी संतोष विनायक्या ,जुगल किशोर काला, करण सिंह शेखावत, अनिल दीवान , पं देवेंद्र जैन आदि उपस्थित थे ।  प्रियंक जैन ने बताया कि राष्ट्रीय संत क्रांतिकारी समाधि सम्राट तरुण सागर  महाराज का सीकर में वर्ष 2017 में चतुर्मास हुआ था इस दौरान दिल्ली से सीकर चतुर्मास के लिए आते समय महाराज ने अपना 50 वा अवतरण दिवस श्मशान घाट उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू में मनाया। 1 जनवरी 2000 को लाल किले से भी उद्बोधन राष्ट्र संत क्रांतिकारी तरुण सागर  महाराज ने दिया है।



50 वॉ जन्मदिवस श्मशान घाट में मना कर एक क्रांतिकारी पहल की कर संदेश दिया कि जन्म दिवस एक दिन मरण दिवस में बदलता है।  श्मशान घाट शहर के बाहर नहीं होने चाहिए बल्कि शहरों के बीच में होना चाहिए, जिससे मनुष्य अपनी मृत्यु को नहीं भूले और अपने कर्म अच्छे करें।  क्योंकि उसे एक दिन आना तो श्मशान घाट पर  ही है। वेबेक्स मीटिंग के माध्यम से  53 मिनट में ऑनलाइन कार्यक्रम जय तरुण अवतरण महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान सीकर से 100 से अधिक गुरु भक्तों ने ऑनलाइन वेबेक्स मीटिंग के माध्यम कार्यक्रम में भाग लिया

Comments