अधिक मास में खरीदारी के 25 से ज्यादा शुभ दिन, कपड़े, ज्वैलरी, वाहन ले सकेंगे
जयपुर। 17 सितंबर से प्रारंभ हो अधिकमास में भक्ति के साथ-साथ वैभव बढ़ाने के भी कई शुभ बन रहे है। पूरे माह में कई शुभ योग और मुहूर्त ऐसे बन रहे हैं, जब कोई खरीदी या विशेष कार्य किए जा सकते हैं। ज्योतिषाचार्य अक्षय गौतम के मुताबिक अधिकमास में खरीदारी आदि की मनाही नहीं है। ज्वेलरी, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि सभी खरीदे जा सकते हैं।
अधिक मास में विवाह, यज्ञोपवीत, सकाम यज्ञ, देव प्रष्ठिादि शुभ कर्म निषेध किया है। लेकिन, किसी आवश्यक आधुनिक सुख सुविधा के सामान को बुकिंग करने संबंधी निषेध का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। इस मास में विवाह तय करना, सगाई करना, कोई जमीन, मकान, भूमि, भवन आदि को खरीदने के लिए अनुबंध किया जा सकता है।
ध्रुव स्थिर मुहूर्त - 18, 26 सितंबर, 15 अक्टूबर और सभी रविवार को एजुकेशन संबंधी खरीदारी या इनवेस्टमेंट, सगाई-रोका से जुड़े काम और नए कपड़े या ज्वेलरी का निर्माण। शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण के लिए ये दिन शुभ रहेंगे।
चर-चल मुहूर्त - 20, 27, 28, 29 सितंबर, 10 अक्टूबर और महीने के सारे सोमवार को कार, बाइक सहित अन्य वाहन खरीदने या बुक करने के लिए शुभ हैं
उग्र क्रूर मुहूर्त - 25, 30 सितंबर, 5, 13, 14 अक्टूबर और सारे मंगलवार को शस्त्र खरीदने की बुकिंग की जा सकती है।
मिश्र-साधारण मुहूर्त - 21 सितंबर, 6 अक्टूबर एवं सभी बुधवार को मांगलिक कार्य के लिए गार्डन, धर्मशाला की बुकिंग एवं नए व्यापारिक सौदे किए जा सकते हैं।
क्षिप्र लघु मुहूर्त - 19 सितंबर, 4, 11 अक्टूबर एवं समस्त गुरुवार को वाहन खरीदने की बुकिंग की जा सकती है।
मृदु मैत्र मुहूर्त - 19, 22 सितंबर, 2, 3, 8 अक्टूबर को नए रिश्ते किए जा सकते हैं। नए कपड़े, आभूषण रत्न आदि लिए जा सकते हैं। विलासिता से जुड़े सामान खरीदे या बुक किए जा सकते हैं।
किसी धार्मिक यात्रा एवं अन्य आवश्यक यात्रा पर भी जा सकते हैं। व्यापार के लिए भविष्य का कोई सौदा करना हो तो वह भी कर सकते हैं।
सर्वार्थसिद्धि योग - ये योग सारी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाला और हर काम में सफलता देने वाला होता है। अधिक मास में 9 दिन (26 सितंबर एवं 1, 4, 6, 7, 9, 11, 17 अक्टूबर 2020) ये योग रहेगा।
द्विपुष्कर योग - द्विपुष्कर योग ज्योतिष में बहुत खास माना जाता है। इस योग में किए गए किसी भी काम का दोगुना फल मिलता है, ऐसी मान्यता है। 19 एवं 27 सितंबर को द्विपुष्कर योग रहेगा।
अमृतसिद्धि योग - अमृतसिद्धि योग के बारे में ज्योतिष ग्रंथों की मान्यता है कि इस योग में किए गए कामों का शुभ फल दीर्घकालीन होता है। 2 अक्टूबर 2020 को अमृत सिद्धि योग रहेगा।
पुष्य नक्षत्र - अधिकमास में दो दिन पुष्य नक्षत्र भी पड़ रहा है। 10 अक्टूबर को रवि पुष्य और 11 अक्टूबर को सोम पुष्य नक्षत्र रहेगा। यह ऐसी तारीखें होंगी, जब कोई भी आवश्यक शुभ काम किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment