खाटूश्यामजी। बाबा श्याम के मंदिर के पट अब 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीकर जिले में लागू हुई धारा 144 को देखते हुए श्याम मंदिर कमेटी ने मंगलवार को यह फैसला लिया है। जिसे लेकर कमेटी ने आम सूचना भी जारी की है। बतादें कि इससे पहले सरकार की ओर से मिली छूट के बाद खाटूश्यामजी का मंदिर एक अक्टूबर से खुलना था। जिसकी श्याम मंदिर कमेटी की ओर से पूरी तैयारियां भी कर ली गई थी। लेकिन, दो दिन पहले जिले में लागू हुई धारा 144 को ध्याम में रखते हुए मंदिर कमेटी की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें श्याम मंदिर के पट अब 31 अक्टूबर तक बंद रहने का फैसला किया गया है।
ऑनलाइन दर्शनों की रहेगी व्यवस्था
खाटूश्यामजी मंदिर बंद होने की अवधि के दौरान बाबा श्याम के ऑनलाइन दर्शनों की व्यवस्था जारी रहेगी। कमेटी की वेबसाइट, फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल पर बाबा श्याम के लाइव दर्शन किए जा सकते हैं।
Comments
Post a Comment