चलाे बुलावा अाया है, माता ने 6 महीनाें बाद बुलाया है, 40 फीट दूर से ट्रासंपेरट शीट के बीच से हाेंगे दर्शन
सीकर। शेखावाटी में कोरोना संक्रमण के चलते लगभग 6 महीनों के बाद जीण माता मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खाेल दिए गए है। खास बात यह है कि शेखावाटी में पहली बार जीण माता के मंदिर में माता रानी एवं भक्तों के बीच ट्रासंपेरट शीट रही। ये पहला मौका है जब 30 से 40 फूट के क्षेत्र में इसका उपयोग किया गया। पुजारी राकेश पाराशर ने बताया मंगलवार को जीण माता के पट श्रद्धालुओं के खोल दिए गए है। भक्त 40 फीट की दूरी से माता के दर्शन कर रहे। मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। बिना मास्क के एंट्री नहीं है,दी जा रही है। श्रद्धालु मंदिर फूल-माला- प्रसाद अर्पित नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा घंटी भी नहीं बजा सकेंगे और रैलिंग को भी नहीं छू सकेंगे। संक्रमण के चलते ट्रांसपेंरट शीट लगाई जाएगी। परिसर में शाेश्यल डिस्टेंस के लिए विभिन्न स्थानों पर गोले लगाए गए है, जिनमें भक्ताें को दर्शन के लिए आगे भेजा जाता है।
श्रद्धालुओं को इन बातों का रखना होगा ध्यान
सार्वजनिक स्थलों पर आपस में 6 फीट की दूरी रखें। चेहरे को मास्क या फेस कवर करना जरूरी है। प्रवेश से पहले हाथों को कम से कम 40 से 60 सेकंड तक साबुन और पानी से धोएं। छींकते या खांसते समय मुंह को रूमाल, टीश्यू पेपर से ढंकें। थूकना मना है।
Comments
Post a Comment