ये रहेगा समय:
सुबह 4 से 6 मात्र दो घंटे खुलेगा, 6 से 8 तब माता के श्रृंगार के दौरान पट बंद रहेगा, सुबह 8 से शाम 7 बजे तक पट खुले रहेंगे।
सीकर। लॉकडाउन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए बंद हुए जीण माता के मंदिर के पट 15 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएंगे। खास बात यह है कि शेखावाटी में पहली बार जीण माता के मंदिर में माता रानी एवं भक्तों के बीच ट्रासंपेरट शीट रहेगी। ये पहला मौका है जब 30 से 40 फूट के क्षेत्र में इसका उपयोग किया जाएगा। मुरलीधर पुजारी ने बताया कि मंगलवार को जीण माता के पट श्रद्धालुओं के खोल दिए जाएंगे। बंशीधर पुजारी ने बताया कि भक्त 40 फीट की दूरी से माता के दर्शन कर पाएंगे। बजरंग लाल पुजारी ने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग होगी। सैनिटाइज के बाद ही प्रवेश मिल पाएगा। बिना मास्क के एंट्री नहीं होगी। सुनील पुजारी श्रद्धालु मंदिर की घंटी भी नहीं बजा सकेंगे और रैलिंग को भी नहीं छू सकेंगे। पुजारी राकेश पाराशर ने बताया संक्रमण के चलते ट्रांसपेंरट शीट लगाई जाएगी। मंदिर परिसर में प्रकार चढ़ावा, माला, प्रसाद अर्पित नहीं होगा। परिसर में शाेश्यल डिस्टेंस के लिए विभिन्न स्थानों पर गोले लगाए गए है।
ये रहेगी व्यवस्था
प्रवेश द्वार पर हैंड हायजीन के लिए सैनिटाइजर डिस्पेंसर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा अनिवार्य रूप से की गई।
सर्दी-खांसी या बुखार के लक्षण वाले श्रद्धालुओं को परिसर में प्रवेश की अनुमति न दें।
कोविड-19 से बचाव संबंधी जागरुकता के ऑडियो या वीडियो क्लिप का प्रसारण बार-बार करें।
जूते-चप्पल स्वयं के वाहन में खोलकर आने की समझाइश दें, बहुत जरूरी होने पर जूते-चप्पल सभी के अलग-अलग जगह रखवाए जाएं।
श्रद्धालुओं के लिए साबुन और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि वे हाथ और पैर धो सकें।
श्रद्धालुओं को इन बातों का रखना होगा ध्यान
सार्वजनिक स्थलों पर आपस में 6 फीट की दूरी रखें। चेहरे को मास्क या फेस कवर करना जरूरी है। प्रवेश से पहले हाथों को कम से कम 40 से 60 सेकंड तक साबुन और पानी से धोएं। छींकते या खांसते समय मुंह को रूमाल, टीश्यू पेपर से ढंकें। थूकना मना है।
Comments
Post a Comment