750 महिलाओं को बांटे निशुल्क सेनेटरी पैड के पैकेट
खाटूश्यामजी। श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति की ओर से रविवार को खाटूश्यामजी में निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर करीब 750 महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड के पैकेट वितरित किए गए ।संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश मोदी ने बताया कि संस्था की ओर से पिछले 11 वर्षों से प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को निशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन खाटूश्यामजी में किया जाता है परंतु कोरोनावायरस के कारण वर्तमान में शिविर आयोजित नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए उनके स्वास्थ्य को देखते हुए खाटू श्यामजी के प्रत्येक वार्ड में रहने वाली सभी महिलाओं को निशुल्क कार्ड निशुल्क सेनेटरी पैड के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर सभी 20 वार्डों में सेवाभावी महिलाओं का चयन किया गया और उन्होंने अपने वार्डों में जाकर जरूरतमंद एवं इच्छुक महिलाओं के कार्ड बनाए इन महिलाओं को रविवार को खाटूश्यामजी स्थित गाड़ियां धर्मशाला में आयोजित शिविर में निशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष डॉ बनवारी लाल चौधरी श्री अनिल शर्मा श्रीमती अनामिका गुप्ता एवं श्रीमती किरण गोयल भी मौजूद रहे इस मौके पर खाटू श्याम जी के गणमान्य नागरिक श्री बाबूलाल अग्रवाल एवं किशोर जोशी जी की भूमिका सराहनीय रही इसके अलावा कार्यकर्ता (सेवासखी) के रूप में सरोज स्वामी ,गायत्री देवी शर्मा ,कौशल्या मुंडोतिया ,ललिता शर्मा , संतोष शर्मा ,सुमन देवी, कमला जोशी ,अर्चना सेन, ऋतंभरा शर्मा, रीना शर्मा, शोभा शर्मा ,शोप्यार कुमावत ,सरोज कुमावत ,सपना देवी ,अनीता शर्मा एवं चंदा देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही
Comments
Post a Comment