गौ शाला मे शहीद सैनिकों व कोरोना से मृतको की आत्म शान्ति के लिए किया तर्पण किया

  



जयपुर। श्राद्ध पक्ष का समापन गुरुवार काे सर्वपितृ अमावस्या पर हुआ। इस अवसर पर ज्ञात-अज्ञात पितरों का तर्पण परिजनों द्वारा किया गया। काेराेना संक्रमण के चलते सामूहिक तर्पण के आयोजन नहीं किए गए, घरों में श्रद्धा के साथ पितराें के तर्पण किए गए। सर्व पितृ अमावस्या को पान वाले बाबा के आश्रम गिरधर गौ शाला में विश्वजन कल्याणार्थ  श्रीमद् भागवत पुर्णाहुति एवं पानवाले बाबा के सान्निध्य मे गौ शाला मे शहीद सैनिकों व कोरोना से मृतको की आत्म शान्ति के लिए तर्पण किया गया।  यज्ञ कि पुर्णाहुति में गोविन्द देव मन्दिर प्रबंधक मानस गोस्वामी, सरस निकुंज के प्रवीण बडे भैया ,सियाराम दास बगीची के हरी शंकर वेदान्ति  , गिरधर गौ शाला के सचिव महेन्द्र ग्रोवर, समाज सेवी रमेश नारनौली मौजुद थे। व्यास पीठ के डा प्रशान्त शर्मा व कौशल जैमिनी ने हवन व तर्पण वैदिक विथि विधान से वैद मंत्रों से सम्पन्न कराया। इस अवसर पर सभी सन्त महन्तो ने गौ शाला में वट वृक्ष लगाये। सन्त महन्तो का सम्मान किया गया। 



Comments