ऊँ नमो भगवते वासुदेवायः की एक माला जाप करने से मिलेगा अधिक मास शुभ फल

जयपुर। हर में अधिक मास पुरषोत्तम मास में शहर के छौटी चौपड स्थित चतुर्भुज जी मन्दिर ,कोतवाली खन्दा श्री सीताराम जी मन्दिर , दिनानाथ जी मन्दिर ,पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी मन्दिर व जौहरी बाजार स्थित मन्दिर इन मन्दिरों में सैकडों वर्षों से108 ,/ 108 श्रीमद् भागवत जी बैठाई जाती रही है व कथा एवं यज्ञ हुआ करते थे जो कोरोना महामारी की वजह से इस वर्ष सम्भव नही हो सकेगी इसे ब्राम्हण कुम्भ भी कहा जाता है जो इस वर्ष 9 अक्टुबर से 16 अक्टुबर रहेगा । धर्म प्रचाक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कोरोना महामारी के दौर में मन्दिरों मे श्रीमद् भागवत का एक एक ब्राम्हण द्वारा मूल पाठ कराया जाना उचित होगा एवं धर्म नगरी ,गोविन्द नगरी की जनता से अनुरोध किया 9 से 16 तारीख तक घरों में ऊँ क्लीं कृष्णाय गोविन्क्षदाय गोपीजन वल्लभाय नमः या ऊँ नमो भगवते वासुदेवायः की एक माला जाप करने से अधिक मास का फल प्राप्त होगा।


Comments