श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का विश्राम हुआ। व्यासपीठ से श्रीधाम वृंदावन के वेणुगोपाल गोस्वामी ने उद्धव संदेश, रुक्मणि मंगल, सुदामा चरित्र के साथ एकादश और द्वादश स्कंध की कथाओं का श्रवण करवाया। उन्होंने कहा कि मृत्यु जीवन का अटल सत्य है, इससे घबराने की जरुरत है। हमें ऐसे कर्म करें कि मृत्यु से डरने की जरूरत नहीं पड़े। इस मौके पर गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में फूलों की होली खेली गई। पोथी यात्रा के साथ कथा का विश्राम हुआ।
श्री हनुमत चरित्र कथा आज से:
हरिनाम संकीर्तन परिवार के तत्वावधान में श्री हनुमत चरित्र की 108 कथाओं की श्रंखला में 42वीं कथा 21 से 23 नवंबर तक बीटू बायपास रोड द्वारकादास मार्ग के सामने मानसरोवर स्थित श्री हंस विहार मंदिर में होगी। हरि नाम संकीर्तन परिवार की प्रवक्ता कृष्ण स्वरूप बूब ने बताया कि व्यासपीठ से अंकिचन महाराज दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक संगीतमय हनुमत चरित्र कथा का श्रवण करवाएंगे।
Comments
Post a Comment