सीकर। संकल्प सेवा संस्थान द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया गया। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक आलोक कौशिक ने बताया कि स्काउट गाइड के कैंप मे स्काउट एंड गाइड को प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व के बारे में बताया गया। प्रकृति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। अपनी दिनचर्या को सुधार कर अपनी जीवन शैली को बदलने के लिए नियम बताए गए। सभी को वेलनेस केयर की स्वास्थ पत्रिका एवम महात्मा गांधी और प्राकृतिक चिकित्सा नामक पुस्तके वितरित की गई। इस अवसर पर सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा, शेखावाटी कॉलेज की प्राचार्य डॉ रंजना जैन,योग प्रशिक्षक गुरदयाल सिंह नरूका, चिरंजी लाल वर्मा, भगवान सहाय, पुरुषोत्तम सोनी , परमेश्वरी सारण आदि उपस्थित थे। इसके बाद संकल्प सेवा संस्थान द्वारा आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ सुरेश शर्मा को प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़ी पुस्तकों की प्रतियां भेंट की एवं आयुर्वेद विभाग के साथ संस्थान के आगामी कार्यक्रमों को आयोजित करने के बारे में चर्चा की ।इस अवसर पर डॉ रमेश कस्वा ,डॉ योगेश मिश्रा, प्रियदर्शन कौशिक,मकबूल अहमद शेख, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे ।
Nice
ReplyDelete