श्याम प्रभु को लगाया अन्नकूट का भोग


जयपुर। रामगंज बाजार के कांवटियो का खुर्रा स्थित प्राचीन श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में श्याम प्रभु का चावल, चौला, बाजरा, मोठ, मूंग सहित गर्म तासीर के व्यंजनों का भोग लगाया गया। महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।

विजय राघव मंदिर का पाटोत्सव मनाया: आगरा रोड स्थित बस्सी चक के बलराम आश्रम के विजय राघव मंदिर का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। विशेष पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने ठाकुर जी की आरती उतारी। इस मौके पर अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। वहीं, आगरा रोड स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में देव दिवाली और कार्तिक पूर्णिमा पर राघवेंद्र सरकार को अन्नकूट का भोग लगाया गया।  ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक किया। पुष्प मालाओं से विशेष श्रृंगार किया गया।

Comments