नारी सम्मान मुहिम महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित

 श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति 135वां निःशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर 

120 नेत्र रोगियांे को परामर्श , 17 का मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चयन


जयपुर। खाटूधाम में आयोजित होने वाले मासिक शिविर के अंतर्गत श्याम महोत्सव सेवा समिति (रजि.) जयपुर के द्वारा खाटूश्याम स्थित गाड़ियां धर्मशाला में135 वाँ निःशुल्क बहुउद्देशीय चिकित्सा परामर्श एवं लैंस (नेत्र) प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, महासचिव डॉ. बनवारीलाल चौधरी एवं उपस्थित गणमान्यजनों ने दीप प्रज्जवलित कर बाबा श्याम की पूजा-अर्चना के साथ किया। संस्था अध्यक्ष ओम प्रकाश मोदी ने बताया कि शिविर में सहाय अस्पताल, जयपुर की नेत्र चिकित्सक टीम द्वारा 120 मरीजों को परामर्श दिया गया और इनमें से 17 रोगियों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए चयन कर जयपुर के सहाय हॉस्पिटल में लाकर ऑपरेशन किए गए। संस्था द्वारा महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर शुरू किए गए नारी सम्मान अभियान के तहत आयोजित निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण शिविर में  खाटूश्यामजी में रहने वाली 1200 जरूरतमंद महिलाओं को निरूशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।  शिविर को सफल बनाने में ओम प्रकाश मोदी, गीता मोदी, डॉ बनवारी लाल चौधरी, पंकज वार्ष्णेय, सुरेश भूतिया, विजय रोहिला, कमल मोदी, डॉ. के. के. शर्मा, किरण गोयल, अनामिका गुप्ता,अनुज गाडिया, बाबूलाल हांसपुरिया, किशन जोशी, कैलाश शर्मा, सुभाष जांगिड़, महेन्द्र मंगल, देवेन्द्र शर्मा, अंकित शर्मा, ओमप्रकाश खेरवा का योगदान रहा।

Comments