वरुथिनी एकादशी पर ठाकुर जी ने धारण किए गोचारण लीला के आभूषण



जयपुर। वैशाख कृष्ण एकादशी मंगलवार को वरुथिनी एकादशी के रूप में मनाई गई। श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने गर्भगृह में वेद मंत्रोच्चार के साथ ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक किया। सूर्ख लाल रंग की सूती पोशाक पहनाकर गोचारण लीला के आभूषण धारण कराए गए। ठाकुर जी को सागारी भोज्य पदार्थों का भोग लगाया गया। पानो का दरीबा स्थित सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार को वेद मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। ऋतु फलों का भोग लगाया गया।  रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर में महंत डॉ. संजय गोस्वामी ने एकादशी के पदों का गायन किया। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुर जी विशेष सेवा की गई। श्री मन्न नारायण प्रंन्यास मंडल की ओर से सीकर रोड ढहर के बालाजी स्थित श्री मन्न नारायण धाम में  महामंडलेश्वर पुरूषोत्तम भारती के सान्निध्य में लक्ष्मीनारायण जी का विशेष श्रृंगार कर हवन किया गया।  पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी, चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में एकादशी पर ठाकुर जी की विशेष झांकी सजी। आगरा रोड की ग्रीनपार्क कॉलोनी में ज्योतिषाचार्य पंडित नीलेश शास्त्री के सानिध्य में ठाकुर राघवेंद्र सरकार का पंचामृत अभिषेक कर छैने का भोग लगाया गया। नीलमणि शास्त्री ने श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ कर दशांश हवन किया। यजमान सचिन-अंजलि जैन ने भक्तिभाव से आरती की।

श्याम मंदिरों में हुई भजन संध्याएं:

एकादशी पर छोटीकाशी के श्याम मंदिरों में शाम को भजन संध्याओं का आयोजन किया गया। रामगंज बाजार के कांवटियो ंका खुर्रा स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में श्याम प्रभु का अभिषेक कर ऋतु पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। दोपहर को महिला मंडल ने भजनों से श्याम प्रभु को रिझाया। गलता गेट स्थित गीता गायत्री श्याम मंदिर में पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में श्याम बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया। जगतपुरा, शास्त्रीनगर, झोटवाड़ा, विजयबाड़ी सहित अन्य श्याम मंदिरों और श्यामसेवी संस्थाओं ने मंडल स्थानों पर भजन संध्याएं आयोजित कर श्याम प्रभु का गुणगान किया।

जरूरतमंदों को दूध वितरित:

हरि ओम जन सेवा समिति, राजस्थान की ओर से विद्याधरनगर में फुटपाथ पर रहने वाले परिवारों को दूध की थैलियां वितरित की गई। समिति के संस्थापक राजेन्द्र सदानंद महाराज के सान्निध्य में अध्यक्ष पंकज गोयल सहित अन्य पदाधिकारियों ने दूध का वितरण किया। वहीं, वीकेआई रोड नंबर पांच स्थित मां अन्नपूर्णा भंडारे में जरुरतमंदों को भोजन खिलाया।

Comments