जयपुर। बड़ी चौपड़ स्थित श्री रामचंद्र जी मंदिर में सुंदरकांड के पाठ का अायाेजन किया। देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने हनुमान जन्मोत्सव के प्रदेश की समृद्धि और सुख चैन की कामना की। रावत ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों में हनुमान एकमात्र ऐसे देवता जो चिरंजीवी व अमर हैं। हनुमान प्रकटोत्सव के मौके पर देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले प्रदेश के ज्यादातर मंदिरों में सुबह 8 से 12 बजे तक सुंदरकांड का आयोजन किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी सरकार राज्य के हर तबके को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। आमजन को राहत दिलाने के लिए ही प्रदेश में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं जांच योजना, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसे कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते गत 2 साल से बंद पड़ी राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना को शीघ्र शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा तीर्थ योजना के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट जारी किया है। राज्य सरकार लगभग 20 हजार यात्रियों को ट्रेन और वायुयान के जरिए तीर्थ स्थलों का भ्रमण करवाएगी।
Comments
Post a Comment