एकादशी पर सजी विशेष झांकी, श्रद्धालुओं ने रखा व्रत




 जयपुर। चैत्र शुक्ल एकादशी को छोटीकाशी में एकादशी पर मंदिरों में विशेष झांकियां सजाई गई। शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में मंगला सहित सुबह की अन्य झांकियों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।  महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर लाल रंग की नवीन पोशाक धारण कराई गई। चंदन और पुष्प शृंगार के साथ गोचारण लीला के आभूषण भी धारण कराए गए। रामगंज बाजार के लाड़लीजी मंदिर में महंत डॉ. संजय गोस्वामी के सान्निध्य में विशेष श्रृंगार कर मेवा, मिश्री, मावा, केसर, पिस्ता और बादाम युक्त मक्खन रबड़ी तथा फलों का विशेष भोग लगाया गया। सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में शुक  संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी सरकार का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। ऋतु पुष्पों से श्रृंगार कर फलों का भोग लगाया गया। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर, मदन गोपाल जी, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी सहित अन्य मंदिरों में भी एकादशी पर विशेष आयोजन हुए। श्रद्धालुओं ने एकादशी का व्रत रखा। वहीं रामगंज बाजार के कांवटियो का रास्ता स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में ज्योत प्रज्जवलित कर भजन संध्या का आयोजन किया गया। शास्त्रीनगर, झोटवाड़ा, विजयबाड़ी, गलता गेट सहित अन्य श्याम  मंदिरों में भी भजन संध्याएं हुईं। श्री श्याम सेवी संस्थाओं की ओर से भी भजन संध्याओं का आयोजन किया गया।

Comments