ज्येष्ठ कि तपिस में दान की राहत ....पशु पक्षियों के लिए बांट रहे सिकारे तो राहगीरों कि प्यास बुझाने के लिए खोली प्याऊ

जयपुर। हिंदू पंचांग का तीसरा महीना ज्येष्ठ  शुरू हो गया है। साल का यह सबसे गर्म महीना है। नौतपा भी इसी दौरान पड़ेगा। इस भीषण गर्मी की तपिश में धर्म कई जरूरतमंदों के लिए बड़ा सहारा बनेगा। वो ऐसे कि हिंदू धर्म में इस महीने जल दान का बहुत अधिक महत्व माना गया है। यही वजह है कि शहर की कई संस्थाएं इन दिनों पशु-पक्षियों के लिए कोटना-सकोरा और जरूरतमंद परिवारों में छाता वितरण करने के साथ ही जगह-जगह प्याऊ घर भी खोल रहीं हैं। यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए ये प्याऊ फायदेमंद साबित हो रहे हैं। ज्योतिषाचार्य पं अक्षय शास्त्री  ने बताया कि ज्येष्ठ मास मंगलवार से शुरु हाे चुका है। इस महीने सूर्य अपनी प्रचंड ऊष्मा बिखेरता है। नौतपा भी इसी महीने पड़ता है। इसीलिए इस माह में जल संरक्षण को महत्वपूर्ण माना गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि ज्येष्ठ माह में प्राणियों और पक्षियों को जल दान करना लाभकारी है। ज्येष्ठ मास में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी भी पड़ते हैं, जो मनुष्य मात्र को जल संरक्षण का संदेश देते है और जल के महत्व से मनुष्य को अवगत कराते हैं।

प्रभु श्रीराम से हनुमानजी इसी माह मिले थे, दोनों की पूजा का महत्व
 ज्येष्ठ मास में ही भगवान हनुमान की श्रीरामचंद्र से भेंट हुई थीं। इसलिए ज्येष्ठ मास में हनुमानजी की पूजा और श्रीराम की आराधना का अलग ही महत्व है। जैसे ज्येष्ठ मास में हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाकर यदि सुंदरकांड का पाठ करें तो बड़े से बड़े कष्ट से मुक्ति मिलती है। इसी तरह से राम दरबार का चित्र रख उसके सामने घी का दीया जलाकर यदि रामरक्षा स्रोत का पाठ करे तो पारिवारिक क्लेश और दांपत्य जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है। हर मंगलवार को हनुमानजी को 21 लौंग की माला चढ़ाने से विवाह संबंधी कष्ट दूर होते है। वैसे भी ज्येष्ठ मास का यह नाम इस माह में सूर्य की ज्येष्ठा के कारण ही पड़ा है।


19 मई
रात 10.19 बजे चंद्रोदय होने पर गणेशजी की पूजा करे। चंद्र को अर्घ्य दें। सभी कष्ट दूर होंगे।
22 मई
कालाष्टमी और भानू सप्तमी है। सुबह सूर्य की आराधना कर शाम को काली मां के दर्शन करें।
26 मई
गुरुवार को अपरा एकादशी है। इस दिन विष्णु भगवान का पूजन करने से सुख-समृद्धि आती है।
27 मई
शुक्रवार को प्रदोष व्रत है। शिवजी का पूजन करने से धन लाभ और पारिवारिक सुख की प्राप्ति।
29 मई
रविवार को वट सावित्री व्रत है। इस दिन महिलाएं अखंड सुहाग के लिए व्रत रखती हैं।
30 मई
सोमवार को सोमवती अमावस्या और शनि जयंती है। इस दिन शहर में कई खास आयोजन होंगे।

Comments