सीकर: श्री कल्याण मंदिर नंदोत्सव अद्वितीय भव्यता के साथ मनाया गया। महंत विष्णु प्रसाद शर्मा के सानिध्य में आयोजित इस पावन पर्व में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी।
महिलाओं का भक्तिभाव
महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव से कीर्तन करते हुए भगवान कल्याण धणी को रिझाया, और इसके बाद महाप्रसाद का आयोजन हुआ। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने आस्था की पुष्टि की।
गुगाजी महाराज की दिव्य ज्योत का आगमन
आयोजन की शोभा तब और बढ़ गई जब वाल्मीकि, मेघवाल, मोरदिया समेत विभिन्न समाजों के लोग अपनी गुगा मेडियों से श्री गुगाजी महाराज की दिव्य ज्योत और निशान लेकर पहुंचे। महंत महाराज ने भक्तों का गर्मजोशी से स्वागत किया और महाआरती के साथ दिव्य ज्योत और निशान की पूजा की।
सामाजिक एकता की मिसाल
हर वर्ष की तरह इस बार भी गुगाजी महाराज की ज्योत और निशान को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों ने एकता और श्रद्धा का परिचय दिया। श्री कल्याण धाम का यह भव्य आयोजन पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का संदेश फैलाता है।
नंदोत्सव की यह अलौकिक धूम और गुगाजी महाराज की दिव्य ज्योत का स्वागत इस आयोजन को और भी खास बना गया, जिसने सभी के दिलों में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
Comments
Post a Comment