सीकर। लायंस क्लब सीकर डायमंड द्वारा 1 सितंबर 2024 को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर के दौरान, सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग चिकित्सकीय परामर्श और जांचों के लिए पहुंचे। शिविर में उपस्थित लोगों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दी गई सेवाओं को लेकर संतुष्टि व्यक्त की।
शिविर के सफल समापन के अवसर पर, क्लब ने डॉक्टर जय पुरोहित, डॉक्टर पारुल मिश्रा, और जीविका सोनोग्राफी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के अनिल धिनवा, भुनेश सोनी, और विष्णु अग्रवाल को मोमेंटो देकर उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ें : राजस्थान का चमत्कारी गणेश मंदिर: उल्टा स्वास्तिक बनाओ, बिगड़े काम बनाओ!
क्लब अध्यक्ष लायन सज्जन अग्रवाल ने बताया कि शिविर में ECG, BP, शुगर, और BMI जैसी महत्वपूर्ण जांचें निशुल्क की गईं, जिससे सैकड़ों लोगों को लाभ हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक लायन देवेंद्र सोनी, सचिव लायन पल्लवी जैन, कोषाध्यक्ष लायन सरोज अग्रवाल, लायन डॉक्टर प्रदीप जैन, लायन डॉक्टर प्रीति जैन, लायन अशोक जयपुरिया, लायन अनीश खान, लायन मेघा अग्रवाल, लायन समता जयपुरिया, लियो नीरज अग्रवाल, लियो रोहन अग्रवाल, लियो रितिका गोयल, लियो जितेंद्र खेतान और दीपांशु मित्तल सहित क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
क्लब ने इस सेवा कार्य को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया।
Comments
Post a Comment