President Droupadi Murmu: जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज सुबह करीब 11 बजे जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगी। राष्ट्रपति मुर्मु मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT ) के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी। यह समारोह एमएनआइटी परिसर स्थित ओपन एयर थिएटर में आयोजित होगा। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
600 छात्रों के हॉस्टल का उद्घाटन
दीक्षांत समारोह के दौरान, राष्ट्रपति मुर्मु Aravalli Hostel के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी करेंगी। यह हॉस्टल 600 छात्रों की क्षमता वाला है। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मु एमएनआइटी के छात्रों को बी टेक, बी आर्क, एम टेक, एम प्लान, एमबीए, एमएससी, और पीएचडी की डिग्रियां प्रदान करेंगी।
राजभवन में राजस्थानी व्यंजन
समारोह के बाद राष्ट्रपति मुर्मु राजभवन जाएंगी, जहां उन्हें राजस्थानी व्यंजन परोसे जाएंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से राजभवन में उनके लिए दोपहर के भोजन के मेनू में कैर सांगरी, गट्टे की सब्जी, और चूरमा जैसे व्यंजन शामिल होंगे। अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे राष्ट्रपति मुर्मु जयपुर से इंदौर के लिए रवाना होंगी। (Rajbhavan Rajasthani Cuisine)
Comments
Post a Comment