President Droupadi Murmu: जयपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में बुधवार को सुबह 11:30 बजे मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT ) के 18वें दीक्षांत समारोह में 1361 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। समारोह एमएनआइटी स्थित ओपन एयर थिएटर में आयोजित होगा, जिसमें संस्थान का ‘कुलगीत’ भी जारी किया जाएगा, जो एमएनआइटी के सभी कार्यक्रमों में गाया जाएगा।
B-TECH से पीएचडी तक, छात्राओं को मिलेंगी 402 डिग्रियां
एमएनआइटी के निदेशक प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ी ने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए बी टेक, बी आर्क, एम टेक, एम प्लान, एमबीए, एमएससी और पीएचडी पूरी करने वाले विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी। इसमें 402 डिग्रियां छात्राओं को प्रदान की जाएंगी। इस वर्ष की कुल डिग्रियों में 805 स्नातक, 477 मास्टर और 79 डॉक्टरेट डिग्रियां शामिल हैं।
पहली बार डायरेक्टर्स आउटस्टैंडिंग गोल्ड मेडल अवॉर्ड
प्रो. नारायण प्रसाद ने बताया कि इस साल पहली बार डायरेक्टर्स आउटस्टैंडिंग गोल्ड मेडल अवॉर्ड की शुरुआत की गई है। यह पुरस्कार एक छात्रा को उसकी असाधारण शैक्षणिक, पाठ्येतर और खेल उपलब्धियों के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा यूजी टॉपर्स को 8 डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल और पीजी टॉपर्स को 11 बोर्ड ऑफ गवर्नर्स गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे, जिसमें 12 गोल्ड मेडल छात्राओं को दिए जाएंगे।
एमएनआइटी जयपुर की रैंकिंग और नए कार्यक्रम
प्रो. पाढ़ी ने बताया कि एनआईआरएफ ने एमएनआइटी जयपुर को सभी एनआईटी में 8वां और देश के सभी इंजीनियरिंग संस्थानों में 43वां स्थान दिया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से संस्थान में इंजीनियरिंग भौतिकी और गणित एवं कंप्यूटिंग में बी.टेक. कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही, संस्थान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत पाठ्यक्रम को लागू किया है।
प्लेसमेंट में 64 लाख का उच्चतम पैकेज
पिछले वर्ष एमएनआइटी जयपुर ने 915 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट करवाया। इसमें 200 कंपनियों ने 589 यूजी और 212 पीजी विद्यार्थियों का चयन किया। यूजी के लिए उच्चतम पैकेज 64 लाख रुपए प्रति वर्ष और पीजी के लिए 33 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा।
Comments
Post a Comment