RajasthanNews : गहलोत सरकार के नए जिलों में छुपा रहस्य: सब कमेटी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति के पीछे क्या है राज़?"

 MadanDilawar : जयपुर में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय बनाए गए नए 17 जिलों के लिए बनी सब कमेटी में अब बड़ा बदलाव हुआ है। मंत्री मदन दिलावर को सब कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा इस पद पर थे, लेकिन अब उनके स्थान पर मदन दिलावर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Madan Dilawar


"मदन दिलावर की समीक्षा बैठक: नए जिलों की संख्या में हो सकता है बदलाव"

मंत्री मदन दिलावर जोधपुर दौरे से लौटकर आज पूर्व आईएएस ललित के पंवार की रिपोर्ट पर एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इससे पहले गठित हाई लेवल एक्सपर्ट कमेटी ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि नए जिलों की संख्या में कमी हो सकती है। बैठक में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।

"डॉ प्रेमचंद बैरवा ने स्वेच्छा से छोड़ा अध्यक्ष पद: दूदू पर विवाद की छाया"

डॉ प्रेमचंद बैरवा ने स्वेच्छा से 17 नए जिलों की सब कमेटी के अध्यक्ष पद को छोड़ दिया है। इसका एक कारण यह है कि दूदू भी नए जिलों में शामिल है, और वहाँ की जनता नए जिलों को हटाने की मांग कर रही है। बैरवा दूदू के विधायक भी हैं, इसलिए उन्होंने इस पद को छोड़ने का निर्णय लिया।

"गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए नए जिलों की सूची"

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने निम्नलिखित नए जिले बनाए थे: बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, और शाहपुरा बाया। इसके साथ ही सीकर, पाली, और बांसवाड़ा को संभाग के रूप में स्थापित किया गया था। इनकी अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है।

Comments