Sewer Crisis: सीवर संकट का रहस्यमय खुलासा: पर्वतपुरी और राजीवपुरी में क्या है निगम की चुप्पी के पीछे का राज़?"
LocalProtests: जयपुर के हैरिटेज निगम वार्ड 10 के पर्वतपुरी और राजीवपुरी क्षेत्रों में पिछले दो महीने से सीवर पानी की समस्या से लोग परेशान हैं। सड़क पर सीवर का पानी फैलने और नालियों के साफ नहीं होने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। स्थानीय निवासी कई बार नगर निगम में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हुई। मंगलवार को, पर्वतपुरी कॉलोनी की महिलाओं ने एकत्र होकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ, तो वे निगम मुख्यालय का घेराव करेंगी।
"जिम्मेदार अधिकारियों की प्रतिक्रिया: टेंडर प्रक्रिया के बाद शुरू होगा काम"
अधीक्षण अभियंता लोकेश कुमावत को इस समस्या की जानकारी दो-तीन दिन पहले मिली है। उन्होंने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद काम शुरू करवा दिया जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बीते दो महीनों में ऑनलाइन शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि कॉलोनी की नालियां मलबे से भरी हुई हैं, जिससे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
"जलदाय विभाग पर आरोप: सीवर लाइन और ढक्कन को किया गया क्षतिग्रस्त"
हवामहल जोन के एक्सईएन लोकेश कुमावत ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा किए गए काम के कारण सीवर लाइन और ढक्कन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे करवा लिया गया है और टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। उसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। जलदाय विभाग की इस लापरवाही से समस्याओं में और इजाफा हुआ है, जिसे स्थानीय लोग अब बर्दाश्त नहीं कर सकते।
Public news great
ReplyDelete