Rewasa Dham New Pithadhishwar: सीकर में स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के निधन के बाद मठ में शोक की लहर छा गई है। उनके निधन की सूचना से न केवल शेखावाटी अपितु सारा भारतवर्ष शोकमग्न है। वहीं अब रैवासा धाम के उत्ताराधिकारी कौन होंगे, और राघवाचार्य जी महाराज का स्थान कौन लेगा ये भी कवायत शुरु हो गई है।
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राजनेता
स्वामी राघवाचार्य जी महाराज असार संसार का परित्याग कर बैकुंठधाम को चले गए। उनके निधन की उनके अंतिम दर्शन दर्शन हेतु देशभर से संत महात्मा,राजनेता और उनके शिष्य रैवासा पहुंच रहे हैं । राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी व विधायक बालमुकुंद आचार्य ने रैवासा पहुंच कर पूज्य पाद स्वामी राघवाचार्य जी महाराज के दर्शन किए।
यह भी पढ़ें : राजस्थान का चमत्कारी गणेश मंदिर: उल्टा स्वास्तिक बनाओ, बिगड़े काम बनाओ!
राजेन्द्र दास जी महाराज लेंगे स्थान
आपको बता दें कि सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने रैवासा ग्रामीणों के सम्मुख स्वामी राघवाचार्य जी महाराज द्वारा 2015 में लिखित वसियतनामा पढ़ा। इस वसियतनामे में ये साफ साफ लिखा हुआ है कि उत्तराधिकार में मलूक पीठाधीश्वर श्री राजेन्द्रदास जी होंगे। इस व़क्त श्री राजेन्द्र दास जी महाराज पथमेड़ा में चतुर्मास कर रहे हैं। वे आज रैवासा पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबित राजेन्द्रदास जी महाराज राघवाचार्य जी महाराज का स्थान ग्रहण करेंगे। और उनगी गद्दी पर स्थान प्राप्त करेंगे।
Comments
Post a Comment